Weather news: देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. आज यानी 16 दिसंबर को उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर तेज हो गया है, जबकि दक्षिण और पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने का अनुमान है, वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.
यहां पड़ रही कड़ाके की सर्दी
दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, मेघालय, तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 5°-10°C के बीच दर्ज किया गया. भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.8 °C बठिंडा (पंजाब) में दर्ज किया गया.
दिल्ली और आसपास का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को मौसम बदलता नजर आएगा. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मध्यम से घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों को परेशान कर सकता है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
यूपी के मौसम का हाल
प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. कुछ जिलों में रात के समय ही इसका खासा असर दिखाई दिया. कोहरे के कारण कई शहरों में विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर रही. कोहरे के कारण मंगलवार को सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर भी इसका असर दिखाई दिया. भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी का पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी.
यूपी के इन जिलों में होगा घना कोहरा
कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरेया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में 16 दिसंबर को कोहरा घना होगा. लेकिन दिन के समय मौसम हल्का साफ रहेगा.
बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी. सबसे चिंताजनक बात ये है कि 22 दिसंबर के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में ‘कोल्ड वेव’ (शीतलहर) जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा. पटना सहित कई जिलों में सुबह और शाम को कनकनी और घना कोहरा छाया रहने की आशंका है. हालांकि, दिन में थोड़ी देर के लिए अच्छी धूप भी निकल रही है.
यहां पर होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. विभाग ने बताया कि 21 दिसंबर तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 16 और 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर गरज और बिजली गिरने की बहुत संभावना है. 16-18 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की बहुत संभावना है.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल