Weather news: उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड तेजी से पैर पसार रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और कश्मीर जैसे क्षेत्रों में ठंडी हवाओं से जनजीवन प्रभावित होगा. सुबह के समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 13 से 17 दिसंबर तक हल्की वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी में मौसम में बदलाव साफ तौर पर दिख रहा है. कभी ठंडक बढ़ जाती है तो कभी मौसम गर्म हो रहा है. गुरुवा को इस दिसंबर में पहली बार न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा. पूर्वानुमान के अनुसार, 12 से 14 दिसंबर को राज्य में हल्के बादल छाए रहेंगे. सुबह कोहरा और रात में धुंध छाई रहने की संभावना है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानों में सामान्य तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद चार दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है. मध्य भारत में 24 घंटों के बाद चार दिनों में 2-4 डिग्री तक पारा बढ़ सकता है. महाराष्ट्र में दो दिनों में कोई बदलाव नहीं है, उसके बाद 2-3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है. सात दिनों में भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री कम रह सकता है. हालांकि, उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी क्षेत्रों में तापमान 1-3 डिग्री ज्यादा रह सकता है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी विक्षोभ और 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवाओं के कारण बिहार में सुबह के समय लोगों ने भीषण ठंड महसूस की. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड के साथ-साथ पटना, पूर्णिया, बेगूसराय, रोहतास और भागलपुर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सप्ताह के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की घाटियों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है. 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि 14 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 3500 मीटर से या इससे अधिक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना है.
पंजाब से हिमाचल तक घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 से 16 दिसंबर तक पंजाब में, हिमाचल में 12 से 14 दिसंबर, ओडिशा में 12-13 दिसंबर, असम और मेघालय में 12 से 14 दिसंबर के बीच घना कोहरा पड़ेगा. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी शीत लहर का असर रहेगा. इन इलाकों में अगले छह दिनों तक भयंकर ठंड पड़ने का अनुमान जताया गया है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: आज फिर बढ़े सोने के दाम, जानिए क्या है चांदी का भाव