Weather: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात सहित देश के कई राज्यों में बारिश से भारी तबाही मची है. बारिश का दौर अब भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिन तक उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 29 से 1 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
27 अगस्त को कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 27 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. अगले 6-7 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. 28 अगस्त को मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 27 और 28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
तमिलनाडु में 27 और 28 अगस्त को बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश बारिश हो सकती है. बिहार और झारखंड में अगले 7 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है.
यूपी में आज हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में आज हल्की बारिश के आसार हैं. हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसी तरह 28 और 29 अगस्त को भी प्रदेश के किसी हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में अगले 3 दिनों तक उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम की बात की जाए तो यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से बारिश
दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. कई स्थानों पर बारिश अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज रात तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाए रहेंगे. दिन में बारिश के तेज हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
लद्दाख में मौसम की पहली बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई जबकि इसके निचले इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई. अधिकारियों नेबताया कि 18,379 फुट की ऊंचाई पर स्थित खारदुंग ला दर्रा पर बर्फबारी हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने लद्दाख के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
इसे भी पढ़ें:-गणेश चतुर्थी के व्रत का विशेष महत्व, पढ़ें गणपति बप्पा के जन्म की कहानी