Parliament: मानसून सत्र में मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सोमवार (28 जुलाई, 2025) को हुए ‘ऑपरेशन महादेव’ पर चर्चा की. अमित शाह ने कहा, ‘भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.‘ उन्होंने बताया कि श्रीनगर के दाचीगाम मुठभेड़ में सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा और दो अन्य आतंकवादी मारे गए. दो अन्य की पहचान जिबरान और मजा अफगानी के रूप में हुई है.
लेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का था कमांडर
गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए. सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था. अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था. और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था. उन्होंने आगे बताया, “बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए.” अमित शाह ने कहा, “मोदी जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पहलगाम हमले के आतंकियों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया. और कल ‘ऑपरेशन महादेव’ में उन आतंकियों को भी मिट्टी में मिलाने का काम किया गया, जो पहलगाम हमले में शामिल थे.”
आईबी ने 2 महीने तक लगातार रखी नजर
अमित शाह ने कहा कि 22 मई को आईबी के पास रांची गांव क्षेत्र के अंदर आतंकवादी की उपस्थिति की सूचना मिली. आईबी और सेना की ओर से इस क्षेत्र में आतंकियों की उपस्थिति की पुख्ता जानकारी के लिए 22 मई से 22 जुलाई, 2025 तक लगातार प्रयास किए गए. फिर 22 जुलाई को सेना को सफलता मिली और सेंसर की मदद से आतंकियों की उपस्थिति की जानकारी मिल गई. तब देश की सेना और पुलिस ने एक साथ आतंकियों को घेरने का काम किया और ऑपरेशन महादेव को सफल तक तीनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.
मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता – अमित शाह
अमित शाह ने बताया, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी. मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी. मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता. मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी.”
इसे भी पढ़ें:-उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस बरकरार, रेस में चल रहे ये तीन अफसरों के नाम