Monsoon Session: अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में किया पेश, केजरीवाल को मिला बीजद का साथ

Parliament session monsoon 2023: 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र हुआ था जोकि आजतक मणिपुर हिंसा पर हो रहे हंगामें के भेंट चढाता आ रहा है। ऐसे में ही आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश कर दिया। जिसके बाद विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है। विधेयक पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि संविधान ने दिल्ली पर फैसले लेने का अधिकार केंद्र सरकार को दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक, जन्म और मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हुआ। इस दौरान सरकार को दिल्ली सेवा विधेयक पर बीजू जनता दल (बीजद) का साथ मिला है। बीजद ने कहा कि वह दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर सरकार का समर्थन करेगी। वहीं विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी। बीजद के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बीजद के राज्यसभा में नौ सांसद हैं। बीजद के एलान से सत्ताधारी एनडीए को राज्यसभा में विधेयक पास कराने में खासी मदद मिलेगी।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *