Money Laundering Case: ED की शिकायत पर सीएम केजरीवाल को कोर्ट का समन, जांच में सहयोग न करने का आरोप   

Money Laundering Case: ईडी ने दिल्‍ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्‍ली कोर्ट में एक और शिकायत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में बार-बार समन का पालन न करने का अरोप लगाया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि सीएम केजरीवाल ने चार से आठ समन का पालन नहीं किया है, जिसके बाद ACMM दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की शिकायत को सूचीबद्ध कर लिया और सात मार्च को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी. 

Money Laundering Case: सीएम केजरीवाल को आठ समन जारी

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आठ समन जारी किए हैं. इससे पहले ईडी ने पहले से तीसरे समन पर पेश नहीं होने पर लोकल कोर्ट का रूख किया था. जिसको लेकर कोर्ट में 16 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी. 

इसे भी पढ़े:- PM Modi आज जम्मू-कश्मीर को देंगे सौगात, 6400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *