G20 Summit: दिल्ली में जी20 समिट का आगाज, आज 3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों संग मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

Delhi G20 Summit 2023: G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से सज चुकी है। आज से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 शिखर सम्‍मेलन के लिए दुनिया के शीर्ष नेताओं का भारत पहुंचने का सिलसिला जारी हो चुका है। सुत्रों के मुताबिक, इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष और सरकार के प्रमुख भाग लेंगे। इसके अलावा यूरोपीय संघ भी इस सम्मेलन में शिरकत करेगा। जी20 के सदस्य देशों के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष बतौर अतिथि देश, बैठक में हिस्सा लेंगे।

आपको बता दें कि इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति समेत दुनिया के शीर्ष नेता भारत पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि दुनिया के 20 प्रमुख देशों ने 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद एक आर्थिक समूह बनाया था, जिसे जी20 के नाम से जाना जाता है। यह समूह वर्तमान में वैश्विक सकल घरेलू उत्पादन में 80 फीसदी और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में 75 फीसदी हिस्सेदारी रखता है। जिसमें अब तक कुल 17 जी20 बैठकों का आयोजन हो चुका है, और नई दिल्ली में यह 18वां जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 समिट के लिए भारत आ रहे विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। जिसमें 15 से भी ज्यादा द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। हालांकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन द्विपक्षीय बैठक करेंगे, इसमें अमेरिका, मॉरिशियस और बांग्लादेश शामिल हैं। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम दिल्ली में लैंड करेंगे। जिसके बाद शाम 7:45 बजे पीएम मोदी की  उनके साथ द्विपक्षीय बैठक होनी है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *