Delhi Zoo: दिल्ली का नेशनल जूलॉजिकल पार्क पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि दिल्ली का जू अगले आदेश तक बंद रहेगा. इस आदेश में बताया गया है कि यहां दो जांघिल (रंगबिरंगे सारस) के एच5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शनिवार (30 अगस्त) से अगले आदेश तक इसे दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
इनफ्लुएंजा वायरस क्या है?
इनफ्लुएंजा वायरस को आमतौर पर फ्लू वायरस कहा जाता है, एक संक्रामक वायरस है जो श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है. इंसानों में यह स्वाइन फ्लू के रूप में ज्यादा घातक रहा है. वहीं, जानवरों में बर्ड फ्लू के नाम से प्रचलित है.
जांच में एच5एन1 वायरस की पुष्टि
चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस बीमारी को अन्य पक्षियों, जानवरों या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए सख्त सुरक्षा और निगरानी उपाय लागू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मृत पक्षियों के नमूने 27 अगस्त को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे. 28 अगस्त को जांच में उनमें एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई.
पक्षियों को संक्रमित करता है A H5N1 वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा A (H5N1) इन्फ्लूएंजा वायरस का एक उपप्रकार है जो मुख्य रूप से पक्षियों को संक्रमित करता है, लेकिन दुर्लभ मामलों में मनुष्यों सहित स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकता है. H5N1 वायरस का गूज/गुआंगडोंग वंश पहली बार 1996 में सामने आया था और तब से पक्षी आबादी में बार-बार प्रकोप पैदा करता रहा है.
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी से मिले जापान के 16 गवर्नर, वैश्विक साझेदारी की दिशा में बड़ा कदम