Delhi Weather: भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह बारिश ने लोगों को राहत दी है। आज तेज हवाओं के साथ मुस्लाधार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली में बूंदाबांदी का सिलसिला तड़के 3 बजे के बाद शुरू हुआ। पहले आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और बारिश शुरू हुई। इसके बाद हवाओं में तेजी आई और अंधेरे के साथ गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी।
गाजियाबाद में मुस्लाधार बारिश
गाजियाबाद में शुक्रवार तड़के मौसम का मिजाज बदल गया। पहले तेज आंधी चली। इसके बाद बादल गरजे और पांच बजे बारिश शुरू हो गई। इसके बाद पारा चार डिग्री नीचे आ गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही ने बताया कि तेज हवा चलने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अचानक बढ़ गई। आने वाले चार-पांच दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान जहां 40 को पार कर रहा था। वहीं अब यह 30-32 के आसपास रहेगा। रविवार और सोमवार को भी बारिश होने की संभावना बन रही है। हवा की रफ्तार बढ़ने से धूप निकलने पर भी गर्मी से राहत मिली रहेगी।
आधी तूफान के कारण उड़ानें विलंबित
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के कारण परिचालन बाधित होने के कारण तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हो गईं।
जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम
दिल्ली-एनसीआर में आज हुई भारी बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए और भारी जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।
इसे भी पढ़ें:आज केरल में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे PM Modi, आंध्र प्रदेश में देंगे करोड़ो की सौगात