दिल्ली: एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर, पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस

 Delhi NCR : पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम नही हो रही है। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ 2 हजार करोड़ के बड़े घोटाले का मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अत्यधिक लागत पर कक्षाओं के निर्माण में मामला दर्ज किया है। 

क्लासरूम निर्माण में बड़ा घोटाला

12,748 क्लासरूम और भवनों के निर्माण में 2000 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा मामला है। एंटी करप्शन ब्रांच के द्वारा बयान दिया गया है कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ के भारी घोटाले के आरोप में केस दर्ज किया गया है। परियोजना को आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ ठेकेदारों को कथित तौर पर दिया गया था। निर्माण में भारी विचलन और लागत में वृद्धि देखी गई। फिर भी अवधि के अंदर कार्य पूरा नही हुआ।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने किया केस

जांच एजेंसी ने दर्ज केस में आरोप लगाया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार रहने के दौरान 12,748 कक्षाओं का निर्माण किया गया था। आरोप पत्र के अनुसार, इन कक्षाओं के निर्माण में बेकार व कमजोर गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया गया, लेकिन इसका पैसा बेहतर आरसीसी निर्माण तकनीकी की दर से वसूल किया गया। एजेंसी का आरोप है कि इस मामले में भारी गड़बड़ी की गई है। 

एंटी करप्शन ब्यूरो का कहना है कि इन कक्षाओं के निर्माण में जिन 34 ठेकेदारों को निर्माण का ठेका दिया गया था, उनमें से ज्यादातर आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए लोग शामिल थे। कहा गया है कि इन्हीं लोगों कके साथ मिलकर घटिया स्तर की कक्षाओं के निर्माण कराकर भारी गड़बड़ी की गई। इसमें बच्चों की सुरक्षा को भी दांव पर लगाया गया। 

कई जगहों पर किसी कक्षा का निर्माण न कराकर टॉयलेट को एक कक्षा बताकर उसकी कीमत को जनता के पैसे से वसूल किया गया। भाजपा नेताओं के बयान के अनुसार, दिल्ली की तत्कालीन सरकार ने एक ही स्कूल में चार-चार शिफ्ट में स्कूल चलाकर स्कूलों की संख्या बढ़ाकर दिखाई थी।    

इस मामले को जनता के सामने लाने का काम भाजपा नेता नीलकांत बख्शी, वर्तमान में दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा विधायक हरीश खुराना ने किया था। भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद शिक्षा को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताई थी। लेकिन अब इसकी सच्‍चाई सामने आ गई है। यह सामने आ गया है कि अच्‍छी शिक्षा देने के दावे देकर झूठ बोलकर जनता के पैसे की भारी लूट की गई।

 इसे भी पढ़ें :- Supreme Court: दिव्यांगजनों को लेकर सु्प्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, हर हाल में सुलभ हो ई-केवाईसी की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *