Earthquake: भूकंप के तेज झटके से कांपी दिल्ली-NCR व यूपी की धरती, लोगों में मची अफरा तफरी, 4.4 रही तीव्रता

Delhi-NCR earthquake: देश की राजधानी दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई राज्‍यों में गुरुवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. करीब 10 सेकंड तक भूकंप के झटके के दौरान लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.  भारतीय समयानुसार, सुबह 09 बजकर 04 मिनट 50 सेकंड पर आए इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है, जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है.

इन शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बता दें कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में भारी दहशत फैल गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में 28.63 उत्तरी अक्षांश और 76.68 पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई है.

जानमाल का नुकसान नहीं

राहत की बात ये है कि इस भूकंप की वजह से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान या बड़ी क्षति की कोई आधिकारिक खबर नहीं है. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील जोन में आता है. यहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं.यही वजह है कि भूवैज्ञानिक लगातार इस क्षेत्र में होने वाली भूकंपीय गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं.

इसे भी पढें:-दिल्ली में 36 लाख रुपये का साइबर घोटाला, पूर्व कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर ने मिलकर की थी धोखाधड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *