Sensex Opening Bell: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. इस दौरान ग्लोबल संकेतों से मिले सहारे और निवेशकों की पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 122.12 अंक की उछाल के साथ 83,658.20 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया जबकि निफ्टी 50 भी 35.55 अंक की बढ़त के साथ 25,511.65 के लेवल पर था.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
बता दें कि निफ्टी पर टाटा स्टील, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज़्यादा फायदे में देखे गए, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, विप्रो, सिप्ला, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर सबसे ज़्यादा गिरे.
वहीं, शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि निवेशक तिमाही नतीजों से पहले ही बाजार से दूर रहे. इसके अलावा, आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस आज बाद में अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है. विश्लेषकों के अनुसार, टैरिफ संबंधी अनिश्चितता के कारण भी बाजार में सतर्कता देखी गई.
मेटल और रियल्टी में 0.5 प्रतिशत की बढ़त
जानकारों के मुताबिक, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल स्टॉक्स पर गौर करें तो आईटी इंडेक्स 0.5 प्रतिशत गिरा, जबकि मेटल और रियल्टी में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एक सेक्टोरल रोटेशन को बढ़ावा दे रहे हैं. ऑटो और आईटी में नए सिरे से निवेश देखा गया है, जबकि बिजली और पूंजीगत वस्तुओं में निकासी देखी गई है. एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, जापान में गिरावट रही, जबकि चीन, कोरिया और हांगकांग में मामूली बढ़त दर्ज की गई.
इसे भी पढें:- दिल्ली में 36 लाख रुपये का साइबर घोटाला, पूर्व कर्मचारियों और डिस्ट्रीब्यूटर ने मिलकर की थी धोखाधड़ी