Delhi: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष की तरह राजधानी दिल्ली में भी आज़ादी का यह पर्व उत्साह, श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया और लोंगो को संबोधित भी किया. उन्होने कहा कि उनकी सरकार ‘गिग वर्कर’ की भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक कल्याण बोर्ड का गठन करेगी. ‘गिग वर्कर’ कंपनी के स्थायी कर्मचारी नहीं होते और ‘फ्रीलांसर’ या ‘स्वंतत्र रूप से’ काम करते हैं. साथ ही दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनकी ओर से सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर बताया कि हम दिल्ली में अटल कैंटीन खोलने जा रहे हैं, जहां 5 रुपये में श्रमिक भाइयों को पेट भर खाना मिलेगा.
यमुना नदी को साफ करने के लिए सीएम ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि‘‘मैं यमुना के पुनरुद्धार का संकल्प लेती हूं. हमारी सरकार पहले दिन से ही इसकी सफाई की दिशा में काम कर रही है. जिन्होंने मां यमुना की उपेक्षा की है, उन्होंने दिल्ली की आत्मा के साथ विश्वासघात किया है. हम कहते हैं, अब और नहीं. हमारा पहला संकल्प है कि माँ यमुना निर्मल होंगी, माँ यमुना अविरल बहेंगी और माँ यमुना फिर से जीवन देंगी.
दिल्ली में मिलेगा 5 रुपये में खाना
मुख्यमंत्री ने “अटल कैंटीन” योजना की घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में जरूरतमंदों को पौष्टिक और सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही अटल कैंटीन की शुरुआत की जाएगी, जहां सिर्फ ₹5 में भरपेट स्वच्छ और पौष्टिक खाना मिलेगा. यह योजना समाज के कमजोर वर्ग के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी.
सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार राजधानी में हर झुग्गी निवासी को पक्का मकान उपलब्ध कराएगी. विकास कार्यों को गति देने या अन्य वजहों से अगर झुग्गियों को हटाया जाएगा तो सरकार पात्र लोगों के पुनर्वास का रास्ता खोलेगी, ताकि वे भी दिल्ली के विकास से जुड़ सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको पूरा न्याय मिलेगा. इसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “झुग्गियों में रहने वाले लोग भी सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें, इसके लिए हमारी सरकार चरणबद्ध तरीके से उन्हें पक्के घर देने के लिए प्रतिबद्ध है.”
युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने व स्कूल स्तर से ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, उपकरण, पोषण और मनोवैज्ञानिक समर्थन देना चाहती है, ताकि वे वैश्विक मंचों पर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना’ का उद्देश्य न केवल खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि खिलाड़ियों का दिल्ली के प्रति गर्व और जुड़ाव जगाना है, ताकि वे दिल्ली में ही अपनी प्रतिभा का विकास करें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन करें.
इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर वीरों को दी श्रद्धांजलि, बोलीं-हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र सर्वोपरि