Delhi: दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में स्थित कड़कड़डूमा के कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आ गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी, लेकिन समय रहते अधिकतर सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. 11 लोगों को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई.
शीशा तोड़कर 11 मरीजों को बचाया गया
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार के अस्पताल में ये आग दोपहर 12 बजे के आसपास लगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली, जिसके बाद आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा कि, धुआं भरने के कारण अस्पताल की खिड़कियों के शीशे तोड़कर 11 मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया.
7 घायलों को उसी अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के दौरान हॉस्पिटल के हाउसकीपिंग स्टाफ अमित ने खुद को एक स्टोर रूम में बंद कर लिया था. दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई. सात घायलों को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आठ मरीजों को पास के पुष्पांजलि अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस पुलिस के मुताबिक धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-एसएससी सीजीएल परीक्षा स्थगित, जानिए कब होगा री-एक्जाम