राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं

Barawafat 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को लोगों को शुभकामनाएं दीं. यह पर्व इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए. करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करें. ईद मुबारक.”

राष्ट्रपति ने दी Eid Milad-un-Nabi की बधाई

प्रेसीडेंट मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पैगंबर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन (ईद मिलाद-उन-नबी) (Eid Milad-un-Nabi) के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं. पैगंबर मुहम्मद (स.) ने एकता और मानवता की सेवा का संदेश दिया है. इस पावन अवसर पर हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए भाईचारे की भावना से आगे बढ़ते रहने का संकल्प लेना चाहिए.”

मिलाद-उन-नबी का अर्थ


मिलाद-उन-नबी का अर्थ है पैगंबर का जन्म और इसे कई जगहों पर मौलिद भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है जन्म देना. यह दिन पैगंबर की शिक्षाओं और उनके जीवन के आदर्शों को याद करने का अवसर है. पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था. उन्हें इस्लाम का संस्थापक और अंतिम पैगंबर माना जाता है. छह वर्ष की आयु में अनाथ हो गए और उनका पालन-पोषण दादा व चाचा ने किया. 40 वर्ष की उम्र में उन्हें मक्का की हीरा गुफा में फरिश्ता जिब्रील अलैहिस्सलाम से अल्लाह का पहला संदेश मिला. यही संदेश बाद में कुरान का हिस्सा बना. पैगंबर ने अपनी पूरी जिंदगी मानवता का संदेश फैलाने में बिताई. मिलाद-उन-नबी का महत्व (Eid E Milad Un Nabi 2025 Wishes) पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया को शांति, भाईचारा और इंसानियत का संदेश दिया, आज का दिन उनकी शिक्षा को याद करने का है. यह दिन मुसलमानों को ईश्वर की राह पर चलने और नेक कार्य करने की प्रेरणा देता है. आज लोग नमाज अदा करते हैं और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने दी ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने शिक्षकों को किया नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *