वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 29 अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इस कार्रवाई में मौके से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि यह लोन देने के नाम पर और निवेश के नाम पर ब्लैकमेल करके लोगों को ठगने का काम करते थे.

अमरा चौराहा स्थित जीन पब्लिक स्कूल बिल्डिंग में पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। रात के समय वहां विदेशी नागरिकों को कॉल कर ठगी की जा रही थी। गुरुवार तड़के करीब 3:10 बजे पुलिस टीम ने छापेमारी कर पूरे गैंग को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 30 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, यह लोग बेहद शातिर तरीके से इस कॉल सेंटर को चलाते थे. इन्होंने इस स्तर पर कॉल सेंटर को तैयार किया था जिससे किसी को भनक न लगे. इसका जाल नॉर्थ ईस्ट तक बताया जा रहा है. मौके से वाराणसी पुलिस द्वारा 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कैसे करते थे ठगी?

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यहां से निवेश और लोन के नाम पर कस्टमर को फोन कर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है. कुछ कॉल पार्सल के नाम पर करके लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपये ऐंठे जाते थे. मुख्य आरोपी और गिरोह का सरगना कौशलेंद्र तिवारी ने बताया कि हम लोगों एक बाहरी कंपनी से कॉलिंग पोर्टल खरीद लेते थे. जिस पर लॉगिन करके हमें विदेशी नागरिकों के मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाते थे. फिर इस पोर्टल के माध्यम से हम लोग विदेशी नागरिकों के मोबाइल नंबरों पर आईवीआर कॉल जनरेट करते हैं जो की अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि प्लेटफार्म पर की गई परचेसिंग और उसके डिलीवरी के कंफर्मेशन से संबंधित होती है. यह आईवीआर कॉल फर्जी होती है.

पुलिस करेगी आरोपियों से पूछताछ

गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब, महाराष्ट्र, नागालैंड, त्रिपुरा, गुजरात, मेघालय, राजस्थान और हरियाणा के युवक शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 36 वर्ष के बीच है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं, इसलिए अन्य राज्यों में भी इनके आपराधिक इतिहास की पड़ताल की जा रही है।

कार्रवाई में इनके पास से 24 मोबाइल फोन, 45 लैपटॉप, 40 सीपीयू, 42 मॉनीटर, 30 माउस, 40 की-बोर्ड, 55 हेडफोन और 7 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें:-राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी ईद मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *