नेपाल में Facebook, WhatsApp समेत 26 ऐप्स बैन,  विरोध कर रहे 1 प्रदर्शनकारी की मौत, 80 से अधिक घायल

Nepal: नेपाल सरकार ने सभी को चौंकाते हुए उन सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म पर बैन लगा दिया है जिन्होंने खुद को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में रजिस्टर नहीं करवाया है. यह फैसला गुरुवार को संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया. बता दें कि इन ऐप्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 7 दिन का समय मिला था. इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन न करवाने की वजह से Facebook, Instagram, WhatsApp और X समेत 26 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया है.

काठमांडू में हजारों युवाओं का जमावड़ा

काठमांडू की सड़कों पर हजारों छात्र-युवा उतर आए, जिसे अब “Gen Z रिवोल्यूशन” कहा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर प्रतिबंधित क्षेत्रों में घुसने की कोशिश की. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और कई जगहों पर फायरिंग की गई. हालात काबू से बाहर होते देख प्रशासन ने राजधानी के संवेदनशील इलाकों, खासकर संसद क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया. संसद भवन के पास प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 80 से अधिक लोग घायल हुए.

कौन-कौन से प्लेटफॉर्म हुए ब्लॉक?

ब्लॉक किए गए प्लेटफॉर्म: फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), रेडिट, लिंक्डइन, व्हाट्सएप, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, लाइन, इमो, जालो, सोल, हम्रो पात्रो, मी वीडियो, मी विके3.

जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब भी चालू हैं: टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक, निम्बज (रजिस्टर्ड), टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में).

इसे भी पढ़ें:-‘बागी 4’ पर भारी पड़ी ये हॉरर फिल्म, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *