Rajasthan: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने शुक्रवार की रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की. शराब को चावल के कट्टों की आड़ में बेहद शातिर तरीके से छुपाकर ले जाया जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तलाशी के दौरान 750 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस को तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 750 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इनमें रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे 244 कार्टन, रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब की बोतलों से भरे 360 कार्टन, रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे 95 कार्टन, रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब के पव्वों से भरे 51 कार्टन शामिल हैं.
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार यह शराब पंजाब निर्मित है, जिसे अवैध रूप से गुजरात में सप्लाई किया जा रहा था. मौके से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक पुत्र पोकरराम बिश्नोई, निवासी विष्णु की ढाणी, पुलिस थाना कापेरड़ा, जिला जोधपुर तथा हरदेव पुत्र पुनाराम बिश्नोई, निवासी गुड़ा विश्नोइयां, पुलिस थाना विवेक विहार, जोधपुर के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-बिहार के नवगठित तीन विभागों के बनाये गए मंत्री, सीएम नीतीश ने अपने पास रखा ये डिपार्टमेंट