के.एल. यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया साइबर सुरक्षा एप

नई दिल्ली। यदि आपको भी इस बात से शिकायत है कि साइबर क्राइम को लेकर रिपोर्ट करने के लिए कोई एप नहीं है, तो अब आपकी यह शिकायत दूर हो गई है। के.एल. डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने साइबर क्राइम को लेकर शिकायत दर्ज करने के लिए ई-कंप्लेंट फाइलिंग के अलावा साइबर इंटर्नशिप और साइबर परामर्श से लैस एक एप पेश किया है जिसे ‘Cyber Alert’ नाम दिया गया है। Cyber Alert में अंग्रेजी और तेलुगु भाषा का सपोर्ट दिया गया है। महामारी की शुरुआत के बाद से ही भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में साइबर हमलों और इंटरनेट से जुड़े खतरों के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। जानकारी के मुताबिक साल 2021 की दूसरी तिमाही में भारत में साइबर खतरे से जुड़े 8.30 करोड़ मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए 1.67 करोड़ खतरों से 80 फीसदी अधिक है। के.एल. डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी में कॉलेज ऑफ लॉ में बीबीए, एलएलबी में अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र, डी. राहुल शशांक ने इस खास साइबर अलर्ट एप तैयार किया है। यह एप उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी का शिकार बनने से पहले ही उन्हें खतरे की सूचना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *