हिमाचल की अर्थव्यवस्था में 8.3 फीसदी की होगी बढ़ोत्‍तरी: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने एक चीज को हमेशा मूल मंत्र के रूप में स्वीकार किया है कि सबसे पहले गरीब को मदद पहुंचनी चाहिए। जो गरीब है, हम उसके करीब हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में बजट पर प्रदेशवासियों से संवाद करते हुए कहा कि अबकी बजट उम्मीदों वाला है।

अनुमान है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जब दायित्व मिला था, तो प्रदेश पर 50 हज़ार करोड़ रुपये का कर्ज था। पिछली सरकार ने तो सामान्य परिस्थितियों से भी ज़्यादा कर्ज लिया। सीमा को पार कर्ज लिया। हमने सीमा को पार करके ऋण नहीं लिया।

हालांकि यह सही है कि आने वाले वक्त में कर्ज हमें भी लेना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि चुनावी वर्ष में केवल वोट फोकस किया है। 60 साल के बाद बुजुर्गों को सहयोग की ज़रूरत होती है, इसलिए सबके लिए यह योजना लाए। उन्‍होंने कहा कि हमारे तीन बजट कोविड से प्रभावित रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें पांचवां बजट पेश करने का सौभाग्य मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *