Netflix पर भड़के Elon Musk, कहा…

नई दिल्ली। Netflix का सब्सक्राइबर्स होने के नाते यूजर्स घटने पर एलन मस्क ने कंपनी की क्लास लगा दी। दरसल साल 2022 में Netflix के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर घट गए हैं। एलन मस्क ने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘नेटफ्लिक्स “वोक माइंड वायरस” (Woke Mind Virus) मानसिकता से ग्रस्त है। जिसकी वजह से इनका कंटेंट देखने लायक नहीं बचा है। उन्‍होने Netflix को ओरिजिनल मूवी और शोज बनाने की नसीहत दी और साथ ही कहा कि कुछ नहीं तो कम से कम साइंस, फिक्शन और फैंटेसी फिल्में बना लेनी चाहिए।

वोक (Woke) शब्‍द का मतलब समाज में नस्लीय भेदभाव से जुड़ा है। एलन मस्क इसी वोक यानी नस्लभेद के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की बात कह रहे है, जिसे उन्होंने ‘Woke Mind Virus’ नाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *