एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत छात्र सैकड़ों पर्यटक स्थलों का करेंगे दौरा

नई दिल्ली। देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र एक भारत श्रेष्ठ भारत में 100 भारतीय पर्यटक स्थलों का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से युवाओं को 100 भारतीय पर्यटक स्थलों का दौरा करने का आह़्वान किया था। इसके अलावा नई शिक्षा नीति (एनईपी) में भी इसका प्रावधान किया गया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को इस संबंध में पत्र समेत 100 पर्यटक स्थलों की सूची भी जारी की है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से यह पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि पढ़ाई के साथ-साथ देश को जानना बेहद जरूरी है। इसमें भाषा, संस्कृति, खाना, रहन-सहन मुख्य होता है। युवाओं को इस सबकी जानकारी से रूबरू करवाने में पर्यटन सबसे महत्वपूर्ण है। इसीलिए वे एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत छात्रों के लिए 100 पर्यटक स्थलों का दौरा करवाएं। कोरोना संक्रमण के हालात ठीक होने के बाद वे विभिन्न पर्यटक स्थलों के दौरे का आयोजन करें। शिक्षण संस्थानों को 100 पर्यटक स्थलों की एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित करने की रिपोर्ट आयोग को भी भेजनी होगी। इसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, कश्मीर का गुलमर्ग, पहलगाम, पट्टनीटॉप, हरियाणा का कुरुक्षेत्र, पिंजौर गार्डन, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश का आगरा, इलाहाबाद, झांसी, सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु, उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश समेत 100 पर्यटक स्थलों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *