Commercial LPG: दिवाली के पहले महगांई का झटका…, वाणिज्यिक LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Commercial LPG: दिवाली के पहले ही उद्दोगपतियों को महगांई का बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में वाणिज्यिक एलपीजी के दाम में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है. बता दें कि पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. अक्टूबर में जब कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद एलपीजी सिंलेडरों का दाम  1731.50 रुपये हो गया था.

Commercial LPG सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोत्‍तरी  

जानकारी के अनुसार, कीमत में नई बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो की वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का दाम 1,731 से बढ़कर 1,833 रुपये हो गए है. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1,785.50 रुपये, कोलकाता में 1,943 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये हो गया है. अक्टूबर में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत मुंबई में 1,684 रुपये, कोलकाता में 1,839.50 रुपये और चेन्नई में 1,898 रुपये थी.

ये भी पढ़े:- Karwa Chauth Puja: आज इस मुहूर्त में करें करवा चौथ व्रत की पूजा, जानें पूजा की सही वि‍धि

घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर

एक सितंबर को तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में 158 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद दिल्ली में भी 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 1,522 रुपये हो गई थी. वहीं, अगस्त महीने की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की थी. हालांकि, पिछले दो महीनों में कंपनियों ने दो बार कीमतों में बढ़ोतरी की है. जबकि, इस घरेलू यानी रसोई में इस्तेमाल होने वाली घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत अब भी 903 रुपये है.

ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *