BJP Manifesto: भाजपा का घोषणापत्र जारी, अगले पांच वर्षो तक मिलेगा मुफ्त राशन

BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टिया जुटी हुई है. इसी क्रम में ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले ही अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. दरअसल केंद्रीस मंत्री राजनाथ सिं‍ह के अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति बनाई गई. इसी समिति ने यह घोषणापत्र तैयार किया है.

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक और पीयूष गोयल को इस समिति का सह-संयोजक बनाया गया है. इन लेागें के अलावा इस समिति में और भी 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल किए गए है.  

BJP Manifesto: समिति में 24 सदस्य शामिल

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र (BJP Manifesto) समिति सदस्यों की बात करें तो इसमें 24 सदस्यों के नाम शामिल किए गए हैं. जिसमें अर्जुन मुंडा, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजीजू, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, धर्मेद्र प्रधान, विष्णुदेव साय, मोहन यादव, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, शिवराज सिंह चौहान, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, राधामोहन दास अग्रवाल, तारीक मंसूर आदि लोगों के नाम शामिल है. 

मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने के बाद कहा कि ‘बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है…इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है. अब तक मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े:-Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्‍यायनी की पूजा, जानिए मंत्र, भोग और आरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *