रूस को लेकर अमेरिका ने दिया यह बयान, भारत ने कहा..

नई दिल्ली। ‘भारत को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि अगर चीन एलएसी का उल्लंघन करता है तो रूस उसे बचाने आएगा।‘ ऐसा कहना है अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दिलीप सिंह (US Deputy NSA Daleep Singh) का। दो दिवसीय भारत दौरे पर रहे उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दिलीप सिंह  ने यह बयान दिया है जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। इस बयान को लेकर भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे सैयद अकबरूद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र में दिलीप सिंह को आड़े हाथों लिया है। सैयद अकबरूद्दीन ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्‍होने दिलीप सिंह के बयान की आलोचना की है। उन्‍हाने ट्वीट में लिख कि‍ ‘तो ये हमारा दोस्त है। ये कूटनीति की भाषा नहीं है, ये जबरदस्ती की भाषा है। कोई इन्हें बताए कि एकतरफा दंडात्मक प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।‘

आपको बता दें कि अमेरिका के डिप्टी एनएसए दिलीप सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि  ‘अगर चीन ने एलएसी का उल्लंघन किया तो रूस भी भारत को बचाने नहीं आएगा। चीन, रूस पर जितना प्रभाव बनाएगा, वह भारत के लिए उतना ही कम अनुकूल होगा।‘ वहीं आपको यह भी बता दें कि डिप्टी एनएसए की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय पर आई है जब रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। रूसी विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से हैदराबाद हाउस में मुलाकात भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *