Ambani Home: ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंजा अंबानी का घर एंटीलिया, देखिए वीडियो…

Ambani Home:  सोमवार यानी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह जोर-शोर से जारी है. पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है. भगवान श्रीराम के आगमन के उपलक्ष्‍य में आज देशभर में दीपोत्‍सव मनाया जाएगा. घर-घर दीप जलाए जाएंगे. इसी क्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित आवास (Ambani Home) एंटीलिया भी बीती रात ‘जय श्री राम’ की कलाकृतियों से जगमगा उठा. ‘जय श्री राम’ से जगमगाते एंटीलिया का वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर वायरल हो रहा है.  

https://twitter.com/PrasadKVSN/status/1749166849785491506

Ambani Home: इस तरह से सजाई गई एंटीलिया

दिग्‍गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निजी आवास एंटीलिया को बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. 27 मंजिला इमारत एंटीलिया में लगाई गई लाइटों की खास बात है कि इनसे जय श्री राम की आवाजें आ रही हैं. एंटीलिया में लगीं होलोग्राम लाइटों और दीयों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे और तस्वीरें खींचीं. बता दें कि रिलायंस समूह की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा का जश्न मनाने के लिए एंटीलिया में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.\

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1749117411465548158

आज अयोध्‍या में रहेंगे मुकेश अंबानी

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित शीर्ष कारोबारियों की लिस्ट में से एक हैं. उनके अलावा नीता अंबानी, ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, श्लोका मेहता,  आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट भी आज अयोध्या में होंगे. 

ये भी पढ़ें :-   Republic Day: परेड का हिस्‍सा बनेंगी फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी, इस फाइटर जेट का प्रदर्शन कर दम दिखाएगा फ्रांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *