Air Pollution: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा में घुला जहर, दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. यहां लोगों को सांस लेने में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. हर साल की तरह इस बार भी दिवाली से पहले ही एक्यूआई 400 के पार चला गया है. कहा जा रहा है कि दिल्‍ली में हवा की गति कम होने की वजह से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने आज बैठक बुलाई है. जिसमें ग्रैप का तीसरा चरण को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा की जाएगी.

दिल्‍ली में दो दिनों तब बंद रहेंगे स्‍कूल

आपको बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. जिसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. उन्‍होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे.

चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर लगी रोक

वहीं, बीते दिन यानी गुरुवार को दिल्ली में हवा की क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में रही. राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, ग्रैप-3 लागू होने के साथ सभी गैर-आवश्यक निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लग गई है. इसके साथ ही दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल से चलने वाले बीएस-3 इंजन और डीजल से चलने वाले बीएस-4 चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है.

सभी सेक्‍टरों में Air Pollution स्थि‍ति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक, आज सुबह करीब आठ बजे तक दिल्ली के मुंडका इलाके का औसत एक्यूआई 500, आईटीओ में 451, नजफगढ़ में 472, आईजीआई एयरपोर्ट में 500, नरेला में 500 दर्ज किया गया. वहीं, नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 400 पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. सेक्टर-62 में 483, सेक्टर-1 में 413 और सेक्टर-116 में 415 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में एक्यूआई रहा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *