हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू होंगे एडऑन कोर्स

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने कहा कि विवि में एडऑन कोर्स शुरू किए जाएंगे। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार सक्सेना भी मौजूद रहे। नई शिक्षा नीति और इसके महत्व को शीघ्रता से अपनाने की आवश्यकता है। विवि में 50 फीसदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वन किया जा चुका है। विवि में छात्रों को कार्यक्रम के छह महीने अध्ययन के बाद प्रमाणपत्र या उसी कार्यक्रम में अध्ययन के एक वर्ष बाद डिप्लोमा या अनिवार्य दो वर्ष पूरा होने के बाद पीजी डिग्री प्रदान की जा सकती है। इस प्रकार दो तरह की डिग्री हो जाएंगी। एक ऑनर्स की और दूसरी रिसर्च की। छात्रों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से शिक्षा उपलब्ध रहेगी। प्रेक्टिकल पर ज्यादा जोर दिया जाएगा। कोर्स इस तरह से तैयार किए जाएंगे कि विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल पाए। इस मौके पर विवि के सभी अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में अब बिना प्रवेश परीक्षा के प्रवेश लिया जा सकता है। इग्नू ने इस कोर्स में सीधे प्रवेश की सुविधा छात्रों को दी है। यूनिवर्सिटी के एआईसीटीई से अप्रूव दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम (संशोधित) जुलाई 2021 सत्र से शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ और आरक्षित वर्ग में 45 फीसदी अंक प्राप्त स्नातक पात्र होंगे। ऑनलाइन प्रवेश को आवेदन के लिए इग्नू की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। इसके अलावा इग्नू में शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नए प्रवेश और बैचलर तथा मास्टर डिग्री कार्यक्रमों में पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगले वर्ष/सेमेस्टर में पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी रखी गई है। इसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश और पुन: पंजीकरण संबंधित जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *