Yoga: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन, एंग्जायटी और इमोशनल थकावट आम होती जा रही है. ज्यादातर लोगों में अपसेट होना एक अस्थायी अवस्था है जिसका अक्सर एक स्पष्ट कारण होता है. कई लोगों को बिना किसी वजह के अपसेट होने की समस्या होती है. उन्हें पता ही नहीं होता की उनके अपसेट होने की वजह क्या है. ऐसा कई कारणों से हो सकता है जिसमें सबसे बड़ा कारण डिप्रेशन (Depression) यानी अवसाद हो सकता है. इस स्थिति में अपसेट रहने के साथ-साथ भूख में कमी और थकान जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं. इसका इलाज हमारे भीतर ही योग और प्राणायाम में छिपा है.
अक्सर उदास रहने के ये हो सकते हैं कारण
- डिप्रेशन या एंग्जायटी डिसऑर्डर
- हार्मोनल असंतुलन
- नींद की कमी या अनियमित दिनचर्या
- पोषण की कमी (B12, विटामिन D)
- किसी पुराने ट्रॉमा या तनाव का असर
उदासी और मानसिक थकान के लिए योग
योग न सिर्फ शरीर को लचीला बनाता है, बल्कि यह मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामिन जैसे हैप्पी हार्मोन को भी संतुलित करता है. यहां उदासी और मानसिक थकान से राहत देने वाले योग बताए जा रहे हैं.
- अनुलोम-विलोम यह ब्रीदिंग टेक्निक आपको मानसिक स्थिरता और भावनात्मक संतुलन प्रदान करती है. अनुलोम विलोम प्राणायाम के अभ्यास से मानसिक तनाव और चिंता में राहत मिलती है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है.
- भस्त्रिका प्राणायाम
दिल को मजबूत बनाने, फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने और ऑक्सीजन का फ्लो भी बढ़ाने में भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास असरदार है. यह आसन तनाव और चिंता के प्रभावों का कम करता है और मानसिक शांति प्रदान करता है. अभ्यास के लिए रोजाना सुबह तीन या पांच मिनट नाक से गहरी और तेज सांस लें और छोड़ें.
- शवासन
इस आसन के अभ्यास से तनाव और बेचैनी से राहत मिलती है. यह विश्राम आसन मानसिक थकान को दूर करता है और आपको आंतरिक शांति देता है. इस आसन के अभ्यास से मस्तिष्क शांत और तनाव व हल्के अवसाद से राहत पाने में मदद मिलती है. शवासन पूरे शरीर को आराम देता है. इस आसन से सिरदर्द, थकान और अनिद्रा की शिकायत को दूर किया जा सकता है. शवासन रक्तचाप कम करने में मदद करता है.
- बालासन
बालासन एक आरामदायक योगासन है जो शरीर और मन दोनों को शांत करने में मदद करता है. यह तनाव और चिंता को कम करके, पीठ दर्द से राहत दिलाने, पाचन में सुधार करने और शरीर को आराम देने में सहायक है. बालासन का अभ्यास मानसिक तनाव कम करता और आपके भीतर के डर और असुरक्षा की भावना को शांत करता है.
इसे भी पढ़ें:-इंग्लैंड की धरती पर टीम इंडिया ने बनाए कुल 3809 रन, पंत-राहुल भी चमके