गोरखपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की ओर से जारी दसवीं और बारहवीं के परिणाम में अंग्रेजी स्कोरिंग विषय रहा है। अन्य विषयों की अपेक्षा अंग्रेजी में विद्यार्थियों को ज्यादा नंबर मिले हैं। वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री में विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत कम नंबर मिले हैं। अंग्रेजी के बाद कॉमर्स ग्रुप, मैथ और बॉयो में भी विद्यार्थियों को अच्छे नंबर मिले हैं। हालांकि विद्यार्थी और अभिभावक दोनों ही अपने नंबरों से संतुष्ट हैं। इसका श्रेय बोर्ड की स्पष्ट मॉडरेशन पॉलिसी को जाता है। बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए दो वर्षों की परीक्षाओं के नंबर के साथ ही पिछले छह साल के उत्कृष्ट परिणाम को नंबर देने का आधार बनाया है। यानी पिछले छह साल में जिस स्कूल के जिस विषय का परिणाम उत्कृष्ट था, उस परिणाम को लेने की स्वतंत्रता थी। इसी का परिणाम रहा कि बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थियों पर जमकर नंबर बरसे हैं। आरपीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2020-21 में अंग्रेजी विषय बच्चों के लिए स्कोरिंग रहा है। मैथ, बॉयो और कॉमर्स ग्रुप के बच्चों को भी अपेक्षाकृत अच्छे नंबर मिले हैं। केमिस्ट्री और फिजिक्स के बच्चे बाकि विषयों की अपेक्षा थोड़ा पीछे रह गए हैं।