शिवमंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही पुलिस

लखनऊ। सावन माह के पहले सोमवार पर भारत नेपाल- बॉर्डर से सटे प्रसिद्ध पंचमुखी शिवधाम इटहिया शिवमंदिर सहित जिले के अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शिवालय परिसर हर हर महादेव और बोल बम की नारों से गूंज उठा। सभी शिवालयों में श्रदालुओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए जलाभिषेक किया। श्रदालुओं ने महादेव से वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की। वही शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। वाहनों को शिवालयों तक प्रवेश नहीं करने दी। पंचमुखी शिवधाम इटहिया शिवमंदिर के पुजारी ध्यानचंद गिरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते शिवालय परिसर में मेले का आयोजन नहीं हुआ। जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रदालुओं की भीड़ जुटने लगी। जलाभिषेक के लिए शिवालय पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। जहां पर सभी श्रद्धालु कोविड नियमों का पालन करते हुए महादेव का जलाभिषेक कर कोरोना से मुक्ति की कामना की। इस क्रम में जिले के हरखोड़ा गांव के शिवालय, हरपुर पकड़ी स्थित बहुरहवा बाबा, सेखुई शिव मन्दिर, कटहरा शिव मन्दिर, महराजगंज शहर के पड़री मोहल्ला के शिवालय, राजीव नगर के सिंचाई कालोनी स्थित शिवालय, बैकुंठपुर के पावर हाउस स्थित शिवमंदिर पर जलाभिषेक करने लोग पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *