वाराणसी। काशी विद्यापीठ परिसर स्थित बौद्ध भवन में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद त्यागी और राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने किया। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को अब प्रवेश से जुड़ी हर जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके अलावा विद्यापीठ परिसर में ही छात्रों की कक्षाएं भी चलेंगी और जरूरी परीक्षाएं भी कराई जा सकेंगी। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से यूजी, पीजी के साथ ही डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जाते हैं। अब तक महमूरगंज में एक किराए के भवन में चलने वाला क्षेत्रीय कार्यालय अब काशी विद्यापीठ परिसर में शिफ्ट हो गया है। विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है, जो किन्हीं कारणों से नियमित पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होते हैं। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि यह केंद्र पूर्वांचल के सात जिलों के हजारों छात्रों के लिए काफी मददगार होगा। इस केंद्र पर छात्रों को हर सुविधा प्रदान की जाएगी। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ.एसके सिंह ने केंद्र के तहत होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में काशी विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सीमा पाण्डेय, प्रो. दिवाकर सिंह, प्रो. निरंजन सहाय, डॉ. केके सिंह आदि लोग मौजूद रहे।