लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही: अपर पुलिस महानिदेशक

गाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने शनिवार को पुलिस लाइन में स्थित सभाकक्ष में एसपी सहित अन्य अधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा गोष्ठी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को सम्मान देते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, जिससे लोगों का पुलिस के प्रति लगाव बढ़े। गरीब, असहाय, आशक्त व महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कराया जाए। समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण करें। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचाओं की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के देखते हुए सक्रिय रहे। लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। किसी भी थाना क्षेत्र में कोई आपराध घटित ना होने पाए। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए अपराधियों के प्रति नरमी न बरतते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इसमें लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गोष्ठी से पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक ने सलामी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, गोपीनाथ सोनी, सदर सीओ ओजस्वी चावला सहित सभी सीओ और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *