प्रयागराज मंडल के कई स्टेशनों को मिलेगा लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज का तोहफा

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के कई रेलवे स्टेशनों पर अगले एक से दो माह के बीच लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का तोहफा मिलने जा रहा है। कोरोना काल में रेलवे द्वारा यात्री सुविधा बढ़ाने के एवज में कई स्टेशनों पर नई लिफ्ट, एस्केलेटर और एफओबी बनाए गए। अब इनका उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाने की तैयारी रेल महकमे ने की है। दरअसल बीते कुछ माह के दौरान प्रयागराज मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर नई लिफ्ट, एस्केलेटर और एफओबी बनाने का काम हुआ। यह काम पूरा होने के बाद रेलवे ने अब इनका उद्घाटन करवाने की तैयारी की है। प्रयागराज जंक्शन की बात करें तो यहां प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर एक लिफ्ट और एफओबी नंबर एक सिविल लाइंस साइड में एक एस्केलेटर लगाया गया है। इसके अलावा छिवकी, खागा और बमरौली में एक-एक एफओबी का निर्माण भी पूरा हो चुका है। अलीगढ़ जंक्शन पर दो एस्केलेटर, टूंडला में एक एस्केलेटर लगाया गया है। वहीं कानपुर में मेमो शेड, गोविंदपुरी में इंटीग्रेटेड पैसेंजर इनफारमेशन सिस्टम के साथ कौशांबी जिले में शुजातपुर और फतेहपुर के कनवार में एक-एक एफओबी का निर्माण हुआ। रेलवे द्वारा इन सभी का उद्घाटन एक से दो माह में कराने की तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *