अभ्यर्थियों से पूछकर तय होगा विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम

प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने पांच चरणों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, लेकिन विषयवार परीक्षा कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है। इससे पहले आयोग ने अभ्यर्थियों से पूछा है कि अगर उन्होंने एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन किए हैं तो 31 जुलाई तक आयोग को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें, ताकि विषयों के कॉम्बिनेशन में गड़बड़ी न हों और एक से अधिक विषय के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को संबंधित विषयों की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके। अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-46 के तहत एक विषय भूगर्भ विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद और विज्ञापन संख्या-50 के तहत 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 96 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग की ओर से पांच चरणों में परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है,जिसके तहत पहले चरण की लिखित परीक्षा 30 अक्तूबर, दूसरे चरण की छह नवंबर, तीसरे चरण की 14 नवंबर, चौथे चरण की 28 नवंबर और पांचवें चरण की लिखित परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।तमाम अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए एक से अधिक विषयों में आवेदन किए हैं। आयोग को विषयवार परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित करते वक्त विषयों के कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी अभ्यर्थी ने दो विषयों के लिए फॉर्म भरे हैं और दोनों विषयों की परीक्षाएं एक ही पाली में पड़ जाती हैं तो संबंधित अभ्यर्थी को किसी एक विषय की परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। इसी के मद्देनजर आयोग ने अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। यूपीएचईएससी की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने एक से अधिक विषयों में आवेदन किए हैं, वे इसकी सूचना 31जुलाई तक आयोग को ईमेल Òcontact@uphesc.org पर ही उपलब्ध करा दें, ताकि अभ्यर्थियों से प्राप्त सूचना के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए विषयों का निर्धारण किया जा सके। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त सूचना पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा और इसकी जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *