चाइल्ड लाइन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की शादी

मेरठ। नाबालिग लड़की की शादी कराने की सूचना पर मंगलवार देर शाम चाइल्डलाइन की टीम पहुंची। टीम ने नाबालिग की काउंसलिंग की और उचित दस्तावेज न मिलने के कारण शादी रुकवा दी। कानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना शादी न कराए जाने के लिखित आश्वासन मिलने पर टीम लौट गई। चाइल्ड लाइन की निदेशिका अनिता राणा को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिक लड़की की शादी की तैयारी चल रही है। बुधवार दोपहर को बारात आनी है। उन्होंने बिना देर किए टीम के सदस्य मनमोहन सिंह और शिवम कुमार को जानकारी दी। कुछ ही देर में बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर व महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा को साथ लेकर टीम लड़की के घर पहुंच गई। सिविल लाइन पुलिस भी साथ रही। हड़कंप मच गया। लड़की की मां आरोपों को नकारने लगी। उचित दस्तावेज भी नहीं दिखाए गए। टीम ने बाल विवाह कानून के प्रति लड़की के परिजनों को चेताया और शादी रुकवा दी। अनिता राणा ने बताया कि जो कागज लड़की की उम्र से जुड़ा दिखाया गया था, वह पर्याप्त नहीं है। इसके बाद टीम परिजनों को चेताते हुए लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *