गोरखपुर विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की हर सीट के लिए 50 दावेदार हैं। रिक्त चल रहे शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए रिकॉर्ड आवेदन विवि में आए हैं। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 117 पदों पर देश भर से 3572 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सबसे अधिक आवेदन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आए हैं। 44 पदों के लिए 2218 लोगों ने आवेदन किया है। विवि प्रशासन के मुताबिक प्रोफेसर के 23 पदों के लिए 101, एसोसिएट प्रोफेसर के 50 पदों पर 397 लोगों ने आवेदन किया है। यानी प्रोफेसर में एक पद के लिए चार और एसोसिएट प्रोफेसर में एक सीट के लिए सात लोगों के बीच कड़ा संघर्ष होगा। ऐसे ही विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 32 अस्थायी पदों के साथ विभिन्न रोजगारपरक कोर्स के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इसके अंतर्गत 237 लोगों ने आवेदन किया है। गैर शैक्षणिक के 24 पदों के लिए 1188 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने रोजगारपरक कोर्स को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना शुरू किया है। इसके अंतर्गत 63 कोर्स को विद्या परिषद और कार्यपरिषद के साथ शासन से मुहर लगाते हुए शुरुआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *