सांप के जहर मामले में एल्विश यादव को न्‍यायिक हिरासत, जेल में कटेंगे 14 दिन

Elvish Yadav Judicial Custody: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सांप के जहर की तस्‍करी के मामले में एल्विश यादव से आज नोएडा पुलिस ने पूछताछ की. इस मामले में उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके सूरजपुर कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अदालत ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. जान‍कारी के मुताबिक, पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत की ही मांग की थी.

एल्विश की गिरफ्तारी पर बोले डीएसपी

यूट्यूबर की गिरफ्तारी को लेकर नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा बढ़ा दी गई. सबूतों के आधार पर उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था और गिरफ्तार कर लिया गया. अगर आगे जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आते हैं तो फिर उस हिसाब से कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें :- Maharashtra Police Constable: महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन की नजदीक है अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *