Dhurandhar: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ धुआंधार परफॉर्म कर रही है. रिलीज से पहले मिली निगेविट रिव्यू समेत सभी मुश्किलों को पार करते हुए, इसने अपनी बेहतरीन कहानी और स्टार कास्ट की धमाकेदार परफॉर्मेंस के दम पर सफलता हासिल की है. जिसमे अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री ने फिल्म की चार चांद लगा दी. महज 6 दिनों में इसने ना केवल छप्परफाड़ कमाई कर ली है बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘धुरंधर’ ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया है और कितने नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ की ओपनिंग ली, जो उम्मीद से कम थी, लेकिन फिल्म ने दूसरे ही दिन कमाई का ग्राफ पलट दिया. दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 और पांचवे दिन 26.5 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट) के कलेक्शन के साथ फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसी के साथ फिल्म ने 5 दिनों में 152.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. छठे दिन तक, धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 274.25 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी अहम किरदारों में हैं. यूट्यूब और टीवी से ‘भाभीजी घर पर हैं’ की सौम्या टंडन और ‘ये जो है जिंदगी’ के बेदी (जमील जमाली) भी फिल्म में नजर आए. लोग बैकग्राउंड स्कोर की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासकर अक्षय खन्ना का एंट्री सीन इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसकी तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के एक सीन से की जा रही है.
धुरंधर में अक्षय खन्ना की धमाकेदार एंट्री
अक्षय खन्ना ने धुरंधर में ऐसी एंट्री ली कि सोशल मीडिया पर तो मानों कहर ही ढा दिया. इस फिल्म के बाद रातों-रात उनकी एक नई फैन फॉलोइंग तैयार हुई है. जो लोग अक्षय के टैलेंट से अनजान थे उन्हें तक पता चल गया है कि एक स्टार किड ये भी हैं जो पहले भी कुछ हिट फिल्में दे चुके हैं. फिलहाल वह धुरंधर के अपने हिट एंट्री सॉन्ग की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं. अब एक तरफ वो वायरल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऑरी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार असल में उन्हें ऑफर हुआ था.
‘धुरंधर‘ की ये 6 रिकॉर्ड
- ‘धुरंधर’ ने रिलीज के छठे दिन ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और 2025 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
- बॉलीवुड के इतिहास में पहले बुधवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों की लिस्ट में इसने नौंवी पोजिशन हासिल कर ली है.
- धुरंधर ने पहले बुधवार को 27 करोड़ की कमाई कर शाहरुख खान की पठान के 26.50 करोड़ को मात दे दी है.
- धुरंधर ने सैयारा के 6 दिनों के 153.75 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म की 6 दिनों की भारत में कुल कमाई 180 करोड़ रुपये है,
- ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पछाड़कर उनकी चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
- धुरंधर ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 270 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर तेरे इश्क में के वर्ल्डवाइज 145.5 करोड़, थामा के 187.59 करोड़, एक दीवाने की दीवानियत के 110.28 करोड़, सिकंदर के 184.89 करोड़ और रेड 2 के 237.46 करोड़ के कलेक्शन के भी परखच्चे उड़ा दिये हैं.
इसे भी पढ़ें:-जेल में भी खिली प्रतिभाएं, मानवाधिकार दिवस पर 18 कैदियों को मिला सम्मान