Border-2: नी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है. ये अब भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को तो इसने एक और मील का पत्थर पार कर लिया और ये 200 करोड़ी बन गई. वहीं गुरुवार को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो जाएगा. अपनी इस जबरदस्त कमाई के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ (207 करोड़)को पीछे छोड़
दुनियाभर में ‘बॉर्डर 2’ ने कितनी कमाई की?
फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही. इसने अपने पहले चार दिनों 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल की फिल्म ने 59 करोड़ की कमाई कर ली है. मंगलवार और बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई. भारत में इसकी कुल घरेलू कमाई 213 करोड़ हो गई है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड पांच दिनों में 277 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब उम्मीद है फिल्म वीकेंड के अंत तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. दिया है.
‘बॉर्डर 2’ के 7वें दिन की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
बॉर्डर 2 ने 7वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.95 करोड़ रुपये के ग्रॉस टिकट बेचे हैं. बता दें कि छठे दिन के 4.65 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन की मुकाबले इसके 7वें दिन की प्री-सेल्स में 15.05% की गिरावट आई है, जो कि नॉर्मल है. प्री-सेल्स और स्पॉट बुकिंग से दर्शकों की अच्छी भीड़ को देखते हुए, बॉर्डर 2 के 7वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 13 करोड़ नेट कमाने की उम्मीद है.
‘बॉर्डर 2’ ने तोड़े सेना पर बनी फिल्मों के रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बात करें तो, ‘बॉर्डर 2’ ने भारत में अपने ओपनिंग वीकेंड में 193.48 करोड़ रुपये कमाए. इस उपलब्धि के साथ, यह 2026 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने इतने कम समय में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. फिल्म ने हाल ही में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई कई फिल्मों और ‘फाइटर’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी सेना थीम वाली फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.
‘बॉर्डर 2’ स्टार कास्ट
आपको बता दें कि इस बॉलीवुड एपिक एक्शन वॉर फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी अहम किरदारों में हैं. इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे. पी. दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज़ फिल्म्स और जे. पी. फिल्म्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म साल 1971 हुई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है. ज्यादातर कलाकारों ने भारतीय सेना के जवानों की भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें:-सत्य, दया और परोपकार को अपने जीवन में उतारें: पंकज जी महाराज