वन विभाग और फायर सर्विस में निकली बंपर भर्ती, इतने पदों पर होगा आवेदन, देखें डिटेल

SLPRB 2026: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड यानी एसएलपीआरबी ने वन विभाग, असम पुलिस और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं में बड़ी संख्या में भर्तियां निकालने की घोषणा की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2972 पदों को भरा जाएगा. बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका माना जा रहा है.

किन विभागों में कितने पद?

वन विभाग: इसमें फॉरेस्टर ग्रेड-I (211 पद), फॉरेस्ट गार्ड (504 पद) और गेम वॉचर जैसे पद शामिल हैं.

असम पुलिस: यहां एएफपीएफ कांस्टेबल, कांस्टेबल (WO/WT) (642 पद), कांस्टेबल (यूबी) और कांस्टेबल श्रेणी-तृतीय (733 पद) जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होंगी.

फायर एवं इमरजेंसी सर्विस: इस विभाग में फायरमैन (337 पद), इमरजेंसी रेस्क्यूअर, बोटमैन (केवट), बैंडमैन और बिगुलर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी.

क्या है आवेदन की पात्रता?
  • वनपाल ग्रेड-I के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • सब-ऑफिसर और कांस्टेबल (डब्ल्यूओ/डब्ल्यूटी) पद के लिए हाई स्कूल के साथ विज्ञान विषय (पीसीएम) जरूरी है.
  • वन रक्षक, गेम वॉचर और कांस्टेबल (यूबी) के लिए 10 2 या समकक्ष योग्यता निर्धारित की गई है.
  • एएफपीएफ कांस्टेबल, कांस्टेबल ग्रेड-III, बैंडमैन, और बिगुलर जैसे पदों के लिए हाई स्कूल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • बोटमैन पद के लिए हाई स्कूल पास के साथ तैराकी का अच्छा ज्ञान और अभ्यास होना अनिवार्य है.
  • इस भर्ती से यह स्पष्ट है कि 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवारों के लिए इस अवसर में संभावनाएं हैं.
सैलरी कितनी?

वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अच्छा वेतन मिलेगा. इन पदों के लिए पे बैंड-1 और पे बैंड-2 के तहत सैलरी दी जाएगी, जो लगभग 12 हजार से 70 हजार रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है. इसके साथ ही ग्रेड पे, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. कुल मिलाकर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को एक स्थिर और सम्मानजनक सरकारी नौकरी मिलेगी.

ऐसे करें आवेदन
  • एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • “फॉरेस्टर ग्रेड-I, फॉरेस्ट गार्ड, कांस्टेबल आदि पदों की भर्ती” लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  • “पंजीकरण” पर क्लिक करें और प्रारंभिक पंजीकरण पूरा करें.
  • लॉग इन करें और विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
  • फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्कैन की गई प्रतियां निर्दिष्ट प्रारूप और आकार में अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सभी विवरणों का सत्यापन करें और आवेदन जमा करें. भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम पावती पर्ची को सहेजें या प्रिंट करें.

इसे भी पढ़ें:-इंडिगो विमान में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *