Lucknow: दिल्ली से सिलीगुड़ी (बागडोगरा) जा रहे इंडिगो के एक विमान में बम होने की खबर से रविवार को हड़कंप मच गया. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की विमान दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी. इसी दौरान विमान में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद उड़ान के पायलट दल ने लखनऊ एयरपोर्ट से संपर्क किया. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई. अनुमति मिलते ही विमान को उतारा गया. इसके बाद जांच शुरू हुई.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6650 ने दिल्ली से उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर मिला, जिस पर विमान में बम होने की धमकी लिखी हुई थी. जैसे ही क्रू को इसकी जानकारी मिली, पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क किया और लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.
विमान के लैंड होते ही उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. एसीपी रजनीश वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर बम होने का संदेश लिखा मिला था. विमान में 238 यात्री, पायलट और क्रू मेंबर सवार थे. लखनऊ में विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई.
बारीकी से की जा रही जांच
विमान के लखनऊ पहुंचते ही बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. पूरे विमान को चारों तरफ से घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान के केबिन, कार्गो एरिया और अन्य हिस्सों की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पूरी तरह से टाला जा सके.
230 यात्री थे सवार
इस फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 6 क्रू मेंबर और 2 पायलट शामिल थे. राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. यात्रियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, 4 करोड़ की रंगदारी के लिए की थी फायरिंग