Jobs Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नई भर्ती की घोषणा की है. पीएनबी ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है. जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 23 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर पाएंगे.
आवेदन करने की योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को बैंकिंग की बुनियादी जानकारी और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए 1 जुलाई 2025 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष, दिव्यांगजनों के लिए 10 वर्ष, पूर्व सैनिकों के लिए 5 वर्ष और दंगों से प्रभावित व्यक्तियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है.
शानदार सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 48,480 रुपये से लेकर 85,920 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही बैंक के नियमों के अनुसार भत्ते और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट व लोकल लैंग्वेज टेस्ट, और साक्षात्कार (इंटरव्यू). लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता जैसे विषयों पर 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 150 अंकों के होंगे. हर गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं SC/ST और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क केवल 59 रुपये रखा गया है. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर “Recruitment” सेक्शन में जाएं.
“PNB LBO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अब Apply Online पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें.
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, शिक्षा आदि ध्यानपूर्वक भरें.
आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाणपत्र.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
इसे भी पढ़ें:-देव दीपावली का पर्व आज, इतने बजे से शुरू होगा पूजा का शुभ मुहूर्त