Indian Army: इंडियन आर्मी का हिस्सा बनकर देश की सेवा करने का जुनून रखने वाले नौजवानों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. भारतीय सेना ने 67वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल पुरुष 2026 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक, इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल पुरुष के कुल 350 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 7 जनवरी, 2026 से शुरू हो गई है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित पद अनुसार B.E./B.Tech की डिग्री अधिसूचित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित किया गया है, जिसकी गणना 01.10.2026 के आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
- शॉर्टलिस्टिंग
- अलॉटमेंट ऑफ सिलेक्शन सेंटर
- SSB इंटरव्यू
- मेडिकल एग्जामिनेशन
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेरिट लिस्ट
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Officer Entry Appln/Login’ पर क्लिक करें और फिर ‘Registration’ चुनें.
- जरूरी इंस्ट्रक्शन्स को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- डैशबोर्ड में ‘Apply Online’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘Short Service Commission Technical Course’ के सामने दिए गए ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म को पूरा भरें और सबमिट करें.
इसे भी पढ़ें:-खून की कमी होने से क्या-क्या परेशानी हो सकती है? जानें इसके लक्षण और निदान