DSSSB Recruitment 2024: फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

DSSSB Recruitment 2024: रोजगार की तलाश का रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, सहायक नर्स/मिडवाइफ समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.  हालांकि, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में अभी थोड़ा वक्‍त बाकी है, लेकिन यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं इसके आधिकारिक वेबसाइट आवेदन लिंक एक्टिव होने के बाद आप अपना आवेदन कर सकेंगे.

DSSSB Recruitment 2024: इस दिन शुरू होगा आवेदन

आपको बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी. जबकि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है. ऐसे में इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित समयसीमा के अंदर ही इसके आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

DSSSB Recruitment 2024: भरे जाने वाले पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान का लक्ष्‍य कुल 414 खाली पदों को भरना है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड निम्नलिखित पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. आयोग की ओर से नीचे दिए गए सभी पदों के लिए वन टियर परीक्षा आयोजित किया जाएगा.

  • डीएसएसएसबी लैब तकनीशियन (समूह III)
  • लैब तकनीशियन (समूह IV)
  • लैब तकनीशियन
  • फार्मासिस्ट (एलोपैथिक)
  • जूनियर फार्मासिस्ट
  • ड्राफ्ट्समैन ग्रेड-III (सिविल)
  • स्टोर कीपर
  • स्टोर पर्यवेक्षक
  • दाई, सहायक नर्स
  • स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड)
  • चालक (एलएमवी)
  • स्टाफ कार चालक
  • सहायक स्वच्छता निरीक्षक
DSSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

वहीं, उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी (बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

DSSSB Recruitment 2024: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
  • सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर apply online के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें.
  • फिर सभी आवश्यक दस्‍तावेजों को अपलोड करें.
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद आखिर में सबमिट के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट ले लें.

इसे भी पढ़े:-UPJEE Admit Card: 16 मार्च से शुरू होगा यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम, जानिए कब रिलीज होगा एडमिट कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *