DSSSB AAO Admit Card: सहायक लेखा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, 27 दिसंबर को होगा एग्‍जाम

DSSSB AAO Admit Card: दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से सहायक लेखा अधिकारी (DSSSB AAO Admit Card) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने AAO Exam (Part I & II) भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट कि माध्‍यम से अपना एडमिट कार्ड (DSSSB AAO Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि एडमिट कार्ड का लिंक डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर उपलब्ध किया गया है. ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है.

एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्‍टेप्‍स

  • DSSSB AAO Exam (Part I & II) का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर जाएं.
  • यहां लेटेस्ट न्यूज में दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक (LINK TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR AAO EXAM SCHEDULED ON 27 DECEMBER 2023) पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज ओपेन होगा.
  • यहां आपक रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कैप्‍चा कोड भरकर लॉगि‍न करें.
  • इतना करने के बाद आपके स्‍क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा
  • यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

DSSSB AAO Admit Card: इस दिन होगी परीक्षा

बता दें कि दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से AAO  परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2023 को किया जायेगा. ये परीक्षा दों पालियों में संपन्न कराई जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में पेपर-1 (पार्ट 2- पब्लिक वर्क्स अकाउंट) का आयोजन किया जायेगा.  

वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि दूसरी शिफ्ट में पेपर-3 (पार्ट 1- अकाउंटिंग प्रोसीजर) संपन्न करवाया जाएगा. इसके अलावा भर्ती से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े:- Atal Bihari Vajpayee: छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता… पढ़े अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ अनमोल विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *