सीएम योगी का आज दो दिवसीय वाराणसी दौरा, 400 सफाई कर्मियों को करेंगे सम्मानित

Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार (6 अक्टूबर) को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान राइस कॉनक्लेव से लेकर सफाई कर्मियों के स्वच्छता किट वितरण सहित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन का कार्यक्रम शामिल है. मुख्यमंत्री का यह वाराणसी दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है.

सीएम योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को वाराणसी पहुंच रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे वह वाराणसी के पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में 400 सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ-साथ स्वच्छता किट का वितरण किया जाएगा. 

नई पहल का करेंगे शुभारंभ

डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) सम्मेलन-2025 के विशेष सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्पादों और नई कृषि तकनीकों का शुभारंभ करेंगे. साथ ही सीएम प्रदेश में नवाचार, जलवायु-स्मार्ट कृषि, डिजिटल कृषि और किसान-केंद्रित विकास के लिए रोडमैप साझा करेंगे. कार्यक्रम में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित इरी की महानिदेशक डॉ. इवोन पिंटो, सिप के महानिदेशक डॉ. साइमन हेक, आईसार्क के निदेशक डॉ. सुधांशु सिंह, अन्य प्रमुख वैज्ञानिक तथा विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे.

150 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव होगा

सत्र की शुरुआत डीएसआर कॉन्क्लेव प्रदर्शनी स्थल के भ्रमण और दीप प्रज्ज्वलन समारोह से होगी. यह विशेष सत्र न केवल कृषि विभाग की 150 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र में नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित करेगा. इस सम्मेलन में देश-विदेश से लगभग 300 से अधिक लोग प्रतिभाग कर रहे हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य धान उत्पादन में पानी, श्रम और लागत बचाने वाले “डायरेक्ट सीडेड राइस” को बड़े पैमाने पर अपनाने पर केंद्रित है.

सफाई कर्मियों को करेंगे सम्मानित

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में हाल ही में सम्पन्न हुए स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान भी करेंगे. पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 400 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री स्वच्छता किट वितरित कर उन्हें सम्मानित भी करेंगे.

 काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में करेंगे पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे. वहीं वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी तय है. 

सीएम योगी आज वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन 7 अक्टूबर को यहां से रवाना हो जाएंगे. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सभी प्रमुख चौराहों और रास्तों पर पुलिस बल तैनात है. सीसीटीवी कैमरों से आसपास के इलाकों की निगरानी की जा रही हैं. 

सीएम योगी के वाराणसी दौरे को देखते हुए कई रास्ते बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी किया है. ऐसे में घरों से निकलते समय रास्तों के बारे में जानकारी ले लें.  

इसे भी पढ़ें:-एसबीआई में नौकरी का सुनहरा मौका, स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की आखिरी तारीख बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *