आज केरल में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे PM Modi, आंध्र प्रदेश में देंगे करोड़ो की सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे. तिरुवनंतपुरम में बने ‘विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट’ की लागत 8,900 करोड़ रुपये है. बता दें कि यह पोर्ट अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से मात्र 10 नॉटिकल मील की दूरी पर स्थित है, जिससे यह यूरोप और एशिया के बीच के समुद्री व्यापार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है.

दरअसल इस पोर्ट के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी गुरूवार की शाम ही केरल पहुंचे, जहां तिरुअनंतपुरम हवाई अड्डे पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्री जार्ज कुरियन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट के बाह मौजूद लोगों ने मोदी के स्वागत में भारत माता की जय और नरेन्द्र मोदी की जय के नारे लगाए.  

आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे पीएम मोदी

बता दें कि पोर्ट के उद्घाटन के अलावा पीएम मोदी आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह राज्य की राजधानी अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें बुनियादी ढांचे से जुड़ी 94 परियोजनाएं शामिल हैं.

इसे भी पढें:-समता के विकास से ही सभी परिस्थितियों को झेलने में होंगे सक्षम


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *