Ghazipur: ‘‘यह जन्म तुझे अनमोल मिला जो चाहे इससे कमा बाबा। कुछ दीन कमा, कुछ दुनिया कमा, कुछ हरि के हेतु लगा बाबा।। घट-घट बैठा साइयां परखे सबकी राय। सत्त के खोजी भक्त को सत्गुरु देय मिलाय।।’’ नशा त्याग शाकाहार अपनायें, मां बहनों की लाज बचायें।।’’. यह उद्गार हैं सन्त पंकज जी महाराज के जो अपनी 83 दिवसीय जनजागरण यात्रा के साथ कल सायंकाल विकास खण्ड कासिमाबाद के ग्राम सोनबरसा जयगुरुदेव आश्रम के निकट पधारे. आज यहां सत्संग सभा में अपने प्रवचन में कहा यह अनमोल मानव तन आप को बड़े भाग्य से मिला है.
इससे आप अपनी जीविका चलाने के साथ कुछ समय भगवान की भक्ति में लगायें. इस कलियुग में जीवात्माओं के कल्याण के लिये सन्तों को इस धराधाम पर भेजा. उन्होंने यहां आकर आत्मा-परमात्मा के गूढ़ रहस्यों को खोलते हुये बताया कि सारी आत्मायें अनहदवाणी आकाशवाणी पर उतार कर लाई गईं. अब उनका सम्बन्ध शब्द से (नाम) छूट गया. अब उसे यह ज्ञान नहीं रहा कि वह कहां से आई है और अपने सच्चे देष कैसे वापस पहुंचेगी, इसीलिये सन्त सत्गुरु की आवश्यकता है और वे ही जीवात्माओं को भवसागर से पार करेंगे. महाराज जी ने कहा कि जैसे मृग की नाभी में सुगन्ध देने वाली कस्तूरी उसके अन्दर होती है और उसे वह बाहर ढूंढ़ता है. उसी प्रकार वह प्रभु सबके अन्दर है और मनुष्य उसे बाहर ढूंढ़ता है.
संस्थाध्यक्ष ने कहा कि उस प्रभु को पाने के लिये भजन भक्ति करने के लिये शाकाहारी और नशामुक्त होना जरूरी है और आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान रखना भी जरूरी है. इससे हमारा समाज अन्छा चलेगा. तरह-तरह के रासायनिक खादों व कीटनाशकों के खेती में प्रयोग से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही हैं. इस पर भी ध्यान रखने की जरूरत है.
उन्होंने अपील किया कि अपने जीवन को शाकाहारी-सदाचारी बनावें व गांव-गांव में भगवान का भजन करें व करायें इससे प्रकृति (कुदरत) अनुकूल होगी, समय से जाड़ा व समय से गर्मी व बरसात होगी. सबका जीवन सुखमय होगा. शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा.
इस अवसर पर मनोज गुप्ता, राजकुमार, उदयनाराण पाण्डेय, रामलक्षण यादव, सुरेश गुप्ता, डबलू यादव, जुगलू बरनवाल, प्रेम कुशवाहा, सहयोगी संगत के राम उजागिर चौधरी, भगीरथी मौर्य, राम लौट यादव, अम्बिका प्रसाद विश्वकर्मा तथा संस्था के कई पदाधिकारी व प्रबन्ध समिति के सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव ग्राम उचौरी ब्लाक कासिमाबाद के लिये प्रस्थान कर गई. यहां कल दोपहर 12 बजे से सत्संग आयोजित है.