CM Yogi in Ghazipur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजीपुर पहुंचे, जहां उनका आगमन हथिराम मठ में हुआ. मठ परिसर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीऐ योगी ने परंपरा के अनुसार बुढ़िया माई के दरबार में पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की समृद्धि, शांति व जनता के कल्याण की कामना की. इसके साथ ही उन्होंने मठ के महंतों और साधु-संतों से भी भेंटवार्ता की.
बता दें कि जब सीएम योगी के बुढ़िया माई के दरबार में पूजन-अर्चन के समय पूरा मठ परिसर ‘जय मां बुढ़िया माई’ के जयकारों से गूंज उठा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.
इसे भी पढें:- दिवाली से पहले करें ये काम, सुधरेगा वास्तु और बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा